जानता हूँ मेरे जाने के बाद, मेरी बातों पर धूल उड़ा दोगे। कभी पता चलेंगे गर इरादे मेरे, खुद को खुद से मार डालोगे। मानता हूँ आज तुम मुझे, एक फूंक से बिखरा दोगे। कभी पढोगे जो पन्ना तेरा-मेरा, यकीन है खुद के हाथ जला लोगे। #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #yqhindi #yqdiary #chetan