Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुनगुनी धूप , ठिठुरती ठंड लाया ओहो देखो तो अक्ट

 गुनगुनी धूप , ठिठुरती ठंड लाया
 ओहो देखो  तो अक्टूबर आया

 चाय के धुएँ में बनती यादों की तस्वीरें,
 गजक मूँगफली अदरक की गर्म तासीरें।

 कितना सुखद लगता है शरद का आगमन,
 दूर पहाड़ों का सफेद कोहरा हर्षाता तन मन। अक्टूबर के आगमन के साथ त्योहारों की शुरुआत हो जाती है मगर इस बार अधिक मास के कारण त्योहार देरी से आएँगें इसलिए त्योहारों के बारे में नहीं लिखा 😁  
 
__________________anam

जिस पारिजात के दिव्य पौध को मैंने पिछले वर्ष लगाया था, उनमें अब भर भर कर फूल आने लगे थे और अब अक्टूबर आ गया तो खुशबू भी..
 गुनगुनी धूप , ठिठुरती ठंड लाया
 ओहो देखो  तो अक्टूबर आया

 चाय के धुएँ में बनती यादों की तस्वीरें,
 गजक मूँगफली अदरक की गर्म तासीरें।

 कितना सुखद लगता है शरद का आगमन,
 दूर पहाड़ों का सफेद कोहरा हर्षाता तन मन। अक्टूबर के आगमन के साथ त्योहारों की शुरुआत हो जाती है मगर इस बार अधिक मास के कारण त्योहार देरी से आएँगें इसलिए त्योहारों के बारे में नहीं लिखा 😁  
 
__________________anam

जिस पारिजात के दिव्य पौध को मैंने पिछले वर्ष लगाया था, उनमें अब भर भर कर फूल आने लगे थे और अब अक्टूबर आ गया तो खुशबू भी..