Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुना है शहर बसने में वक्त लग गया लेकिन आज शहर उज

सुना है शहर बसने में वक्त लग गया 
 लेकिन आज शहर उजाड़ने  वालों की कमी नहीं
 कहते हैं पाकिस्तान ने ऐसा कर दिया 
पर अपने ही शहर में मां बेटी सेव नहीं
 देवभूमि उत्तराखंड पवित्र भूमि 
 पर यहां भी बेटियां सेव नहीं 
कैसे बच जाते हैं यह दरिंदे 
क्या सजा देने वालों के हाथों में
 दरिंदों से ज्यादा पावर नहीं
 सरकार बना दे इनको नपुंसक
 इससे बेहतर सजा  कोई नहीं
 ख्वाहिशें जगेगी इनकी हजार
 पर इनके पास कोई जाना नहीं
 टूट कर बिखर जाएंगे
 इससे बेहतर सजा कोई नहीं 
कैसे कह देते है ये 
हमारा भारत महान है 
इन दरिंदों ने
 नर्क बनाने में कोई कसर छोड़ी नहीं
 सुना है सर बसने में वक्त लग गया
 पर यहां शहर उजाड़ने वालों की
 कमी नहीं

©Bkrajput
  MM Mumtaz Sethi Ji kiran Kamla Kritika Mona Pareek