आज सजा है कलीसा हर जगह लोग गले मिलते एक दूसरे से धर्म चाहें कोई भी हो लोग आपस ऐसे ही मिलते रहें बना कर एक दूसरे के दिलों में प्रेम और व्यवहार ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "कलीसा" "kaliisa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है गिरजाघर एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है church. अब तक आप अपनी रचनाओं में गिरजाघर शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द कलीसा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- रुतबा-ए-कुफ़्र है किस बात में कम ईमाँ से शौकत-ए-काबा तो है शान-ए-कलीसा देखो