Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी नादानियों से मै, कही चुका नही हूँ बस मुश्कुरा

तेरी नादानियों से मै,
कही चुका नही हूँ
बस मुश्कुराता हूँ,
जो तेरी ये हल-चल है ।
समझता हूँ समझता हूँ,
तेरी हर एक मै तरकीबें,
इतना आसान नही है, 
तेरा मेरा मिल पाना,
देखता हूँ  तेरा ये गुस्सा,
तेरा यूँ आंखें चढ़ाना ।
तुम अब भी मेल मिलती हो,
सिर्फ मुझसे है छुपाना ,
कह दो एक बार जो तुम हमसे ,
किस्मती हूँ जो हर पल साथ रहता हूँ,
आवाज आती है बहुत जोरों से मुझ तक,
सुनता हूँ मै तेरा जब ये दिल धड़काना ।।।।
हमसे जो बचती हो।
कह देता हूँ स्वीकार लो तुम,
याद करोगी एक दिन ये सफ़रनामा ।
बहुत दिल्लगी से निभाता रहा था में मगर,
वो अब भी जीती है,दिल मे कहानी लेकर,
मै था राजा उसका पूरी कहानी भर ।
अब क्या लिखूं ये कहानी ही पूरी अनजानी है ।
मै ही हूँ अंजान की वो मेरी रानी है,,,,,
खत्म ये कहानी है खत्म ये कहानी है ।
@Ek_anjan_lekhak #सफ़रनामा
#ekanjanlekhak
तेरी नादानियों से मै,
कही चुका नही हूँ
बस मुश्कुराता हूँ,
जो तेरी ये हल-चल है ।
समझता हूँ समझता हूँ,
तेरी हर एक मै तरकीबें,
इतना आसान नही है, 
तेरा मेरा मिल पाना,
देखता हूँ  तेरा ये गुस्सा,
तेरा यूँ आंखें चढ़ाना ।
तुम अब भी मेल मिलती हो,
सिर्फ मुझसे है छुपाना ,
कह दो एक बार जो तुम हमसे ,
किस्मती हूँ जो हर पल साथ रहता हूँ,
आवाज आती है बहुत जोरों से मुझ तक,
सुनता हूँ मै तेरा जब ये दिल धड़काना ।।।।
हमसे जो बचती हो।
कह देता हूँ स्वीकार लो तुम,
याद करोगी एक दिन ये सफ़रनामा ।
बहुत दिल्लगी से निभाता रहा था में मगर,
वो अब भी जीती है,दिल मे कहानी लेकर,
मै था राजा उसका पूरी कहानी भर ।
अब क्या लिखूं ये कहानी ही पूरी अनजानी है ।
मै ही हूँ अंजान की वो मेरी रानी है,,,,,
खत्म ये कहानी है खत्म ये कहानी है ।
@Ek_anjan_lekhak #सफ़रनामा
#ekanjanlekhak