Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारा मन बहुत मायूस रहता हैं हमे ही नही पता क्यू य

हमारा मन बहुत मायूस रहता हैं
हमे ही नही पता
क्यू ये बड़ी कसमकस में रहता है
कोई उम्मीद नहीं कोई आश नही
फिर क्यू ये उस ही तलाश में रहता है
जितना हकीकत में आना चाहा 
उतनि ही कमसिन जिंदगी लगती हैं
और बेजुबान अक्स फिर
तूफ़ान ले आता है
ओर
 दिल में एक अजीब सा दर्द उठ आता है
मुझे इस उलझन से बाहर आना है
और फिर वो तहेरिर
दस्तक दे जाती हैं

©Khushbu mavar #Twowords ord
#sayaei#love#indiaRohit falak khan chisti  Karan Verma Amaanat Yasin Akram
हमारा मन बहुत मायूस रहता हैं
हमे ही नही पता
क्यू ये बड़ी कसमकस में रहता है
कोई उम्मीद नहीं कोई आश नही
फिर क्यू ये उस ही तलाश में रहता है
जितना हकीकत में आना चाहा 
उतनि ही कमसिन जिंदगी लगती हैं
और बेजुबान अक्स फिर
तूफ़ान ले आता है
ओर
 दिल में एक अजीब सा दर्द उठ आता है
मुझे इस उलझन से बाहर आना है
और फिर वो तहेरिर
दस्तक दे जाती हैं

©Khushbu mavar #Twowords ord
#sayaei#love#indiaRohit falak khan chisti  Karan Verma Amaanat Yasin Akram