वक़्त की ही कोई रंजिश है वरना अपनों से मिलने के लिए कौन इतना सोचता है एक वायरस भी इंसानों के मज़े ले रहा है वरना सिर्फ दुख में ही हर कोई रब को याद क्यों करने लगता है छोटी सी लापरवाही का नतीजा आज हर कोई भुगत रहा है कोई अपना खो रहा है, तो कोई अपनों से मिलने तरस रहा है अब अपनों की जिसे कीमत समझ आ गयी है वो संभल के चल रहा है, वरना तो यूँ ही तमाशा कर रहा है ©Ankit Rathi #corona #lockdown #importanceoffamily #people #staysafe #Corona_Lockdown_Rush