Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ये जो दिल मैंने तेरे साथ बना रखा है, ज़ुबाँ स

White ये जो दिल मैंने तेरे साथ बना रखा है,
ज़ुबाँ से चुप हूं इसी में तुझे सजा रखा है
तेरा पता मालूम है मुझे,
बस यू ही ख़ुद से उसे छुपा रखा है
देखती हूं किसी और के साथ तुझे 
तू खुश है बस यही भरम बना रखा है
तेरी खुशी देखने तेरे सपनों में आती हूं बस
घर तो सच में तुझसे दूर बना रखा है
रोज मिलते हैं मुझे न जाने कितने चाहने वाले
पर यूं ही खुद को तेरी हीर बना रखा है
चुपके चुपके तुझे देख के ज़िन्दगी कटेगी मेरी
ये दर्द हमनें अपनी आदत बना रखा है
मुझे मालूम है तू किसी और को ही मिलेगा
पर ख्वाबों में तेरे साथ एक जहां बस रखा है।

©Goldi Raunak Yadav #sad_quotes dard
White ये जो दिल मैंने तेरे साथ बना रखा है,
ज़ुबाँ से चुप हूं इसी में तुझे सजा रखा है
तेरा पता मालूम है मुझे,
बस यू ही ख़ुद से उसे छुपा रखा है
देखती हूं किसी और के साथ तुझे 
तू खुश है बस यही भरम बना रखा है
तेरी खुशी देखने तेरे सपनों में आती हूं बस
घर तो सच में तुझसे दूर बना रखा है
रोज मिलते हैं मुझे न जाने कितने चाहने वाले
पर यूं ही खुद को तेरी हीर बना रखा है
चुपके चुपके तुझे देख के ज़िन्दगी कटेगी मेरी
ये दर्द हमनें अपनी आदत बना रखा है
मुझे मालूम है तू किसी और को ही मिलेगा
पर ख्वाबों में तेरे साथ एक जहां बस रखा है।

©Goldi Raunak Yadav #sad_quotes dard