ख़ुशी और ग़म ज़िन्दगी के दो पल्ला है एक कम तो एक भारी रहता है मगर एक के बिना ज़िन्दगी अधूरा रहता है अगर खुशी न रहा तो जीने मैं मज़ा नहीं आता और अगर ग़म न रहा तो ज़िन्दगी कुछ सिख नहीं पाता ख़ुशी और ग़म #ranasurya #unstopable_feelings #dilkibaat