Nojoto: Largest Storytelling Platform

Pyar ki taakat एक परिंदे की "सच्चे पयार की कहानी "

Pyar ki taakat एक परिंदे की "सच्चे पयार की कहानी "
एक परिंदा सैकड़ो मील चलकर,वो उससे मिलने चल पड़ा जो, उसकी जिंदगी के सबसे करीब थी, जिसको वह उठते ही और सोने के पहले अपने नजरो में छुपा लेता था, जिसके थोड़े से दर्द पर खुद में दर्द को महसूस करता था , और वह पहुंच गया अपनी मंजिल तक-
उसे वहा पहुचने के लिये बहुत सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा, उसके एक पैर में  चोट लगने  की वजह से ठीक से चल भी नही पा रहा था ,रास्ता तो आसान था पर मौसम की मार सहते हुए थका हारा परिंदा बिना आराम किये अपनी मंजिल तक पहुच गया, लेकिन  जब  उसने उसे देखा तो उसकी सारी थकान दूर हो गयी , बहुत देर तक परिंदा वहा पर रुका रहा पर ,उसने तो ये भी नही पूछा की , ऐ परिंदे तुम कब आये , तुम कैसे हो , तुमने कुछ खाया की नही, 
कुछ समय बाद परिंदा अब वापस लौट गया और पूरे रास्ते सोचता रहा इन छोटी-छोटी सी बीती हुए बातो को और मुस्कुराते हुए अपने घर 
को पहुच गया।
कुछ समय बाद -उसे एक संदेस मिला जिसमे लिखा था
 "मुझे माफ् करना" मैं उस समय तुमसे बात नही कर पायी,
 इस एक छोटी सी वाक्य पर
परिंदे ने मुस्कुराते हुए उसे माफ कर दिया ।
                                                                  कुमार अमित- #NojotoQuote एक कहानी परिंदे की.....
#nojoto#love#yade#story#Ak
Pyar ki taakat एक परिंदे की "सच्चे पयार की कहानी "
एक परिंदा सैकड़ो मील चलकर,वो उससे मिलने चल पड़ा जो, उसकी जिंदगी के सबसे करीब थी, जिसको वह उठते ही और सोने के पहले अपने नजरो में छुपा लेता था, जिसके थोड़े से दर्द पर खुद में दर्द को महसूस करता था , और वह पहुंच गया अपनी मंजिल तक-
उसे वहा पहुचने के लिये बहुत सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा, उसके एक पैर में  चोट लगने  की वजह से ठीक से चल भी नही पा रहा था ,रास्ता तो आसान था पर मौसम की मार सहते हुए थका हारा परिंदा बिना आराम किये अपनी मंजिल तक पहुच गया, लेकिन  जब  उसने उसे देखा तो उसकी सारी थकान दूर हो गयी , बहुत देर तक परिंदा वहा पर रुका रहा पर ,उसने तो ये भी नही पूछा की , ऐ परिंदे तुम कब आये , तुम कैसे हो , तुमने कुछ खाया की नही, 
कुछ समय बाद परिंदा अब वापस लौट गया और पूरे रास्ते सोचता रहा इन छोटी-छोटी सी बीती हुए बातो को और मुस्कुराते हुए अपने घर 
को पहुच गया।
कुछ समय बाद -उसे एक संदेस मिला जिसमे लिखा था
 "मुझे माफ् करना" मैं उस समय तुमसे बात नही कर पायी,
 इस एक छोटी सी वाक्य पर
परिंदे ने मुस्कुराते हुए उसे माफ कर दिया ।
                                                                  कुमार अमित- #NojotoQuote एक कहानी परिंदे की.....
#nojoto#love#yade#story#Ak

एक कहानी परिंदे की..... #Nojoto#Love#yade#story#ak