Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो अगर इश्क़, तो इश्क़ का खुमार हो न हो बेमुरव्वत.

हो अगर इश्क़, तो इश्क़ का खुमार हो
न हो बेमुरव्वत.... न जिस्म पे सवार हो

हो अगर इश्क़, तो इश्क़ का खुमार हो

थाम लूंगा हाथ ,मै किसी भी बे-खबर का
थाम लूंगा हाथ ,मै किसी भी बे-खबर का
अगर वो भी मेरे.... इश्क़ में बीमार हो

हो अगर इश्क़, तो इश्क़ का खुमार हो । 

इश्क़ की तालीम मे अकेला हूँ अक्सर
कोई मिला जिसमे मुझ सा बुखार हो 
जो न हो कभी रुखसत,
न दौलत पे निसार हो 

हो अगर इश्क़, तो इश्क़ का खुमार हो

दिल मेरा सीने मे , उसके धड़के 
एक तीर जो उसके भी पार हो 

हो अगर इश्क़, तो इश्क़ का खुमार हो
हो अगर इश्क़, तो इश्क़ का खुमार हो....

©dr. Naveen Parihar #Love #naveenparihar #Naveen #NaveenPoetry 

#Photography
हो अगर इश्क़, तो इश्क़ का खुमार हो
न हो बेमुरव्वत.... न जिस्म पे सवार हो

हो अगर इश्क़, तो इश्क़ का खुमार हो

थाम लूंगा हाथ ,मै किसी भी बे-खबर का
थाम लूंगा हाथ ,मै किसी भी बे-खबर का
अगर वो भी मेरे.... इश्क़ में बीमार हो

हो अगर इश्क़, तो इश्क़ का खुमार हो । 

इश्क़ की तालीम मे अकेला हूँ अक्सर
कोई मिला जिसमे मुझ सा बुखार हो 
जो न हो कभी रुखसत,
न दौलत पे निसार हो 

हो अगर इश्क़, तो इश्क़ का खुमार हो

दिल मेरा सीने मे , उसके धड़के 
एक तीर जो उसके भी पार हो 

हो अगर इश्क़, तो इश्क़ का खुमार हो
हो अगर इश्क़, तो इश्क़ का खुमार हो....

©dr. Naveen Parihar #Love #naveenparihar #Naveen #NaveenPoetry 

#Photography