Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रिय डायरी तू सबसे प्यारी जिंदगी के पन्नो पर कुछ

प्रिय डायरी  तू सबसे प्यारी
जिंदगी के पन्नो पर कुछ लिखते लिखते
कब तुम मेरी जिंदगी का हिस्सा हो गयी
तेरे हर पन्ने पर लिखे मेरे वो जज़्बात
तूने भी दफ़्न कर रखा है खुद में वो सब
मैने जो भी साझा की मेरी हर एक बात
सुन!तू ही मेरे हर राज़ का हमराज़ है
तुझसे दिल की बात कर सकूं मिलता है
तू ही जिससे मेरा दिल मिलता है
हर शाम हमने साथ गुजारी है गुजारेंगे
तुमने खामोशी से मेरी हर बात सुनी
एक बात सुनो,एक वादा करो
योंही साथ देना आखिरी सांस तक
Kunwarusrendra एक बात सुनो,एक वादा करो
योंही साथ देना आखिरी सांस तक
#Kunwarusrendra#openletter#nojoto#mydairy#life#nojotohindi#priy_Diary

 Shikha Sharma Kanchan Tiwari rekha nagar tanwar sarita yadav Sofu Gulati Universe❤
प्रिय डायरी  तू सबसे प्यारी
जिंदगी के पन्नो पर कुछ लिखते लिखते
कब तुम मेरी जिंदगी का हिस्सा हो गयी
तेरे हर पन्ने पर लिखे मेरे वो जज़्बात
तूने भी दफ़्न कर रखा है खुद में वो सब
मैने जो भी साझा की मेरी हर एक बात
सुन!तू ही मेरे हर राज़ का हमराज़ है
तुझसे दिल की बात कर सकूं मिलता है
तू ही जिससे मेरा दिल मिलता है
हर शाम हमने साथ गुजारी है गुजारेंगे
तुमने खामोशी से मेरी हर बात सुनी
एक बात सुनो,एक वादा करो
योंही साथ देना आखिरी सांस तक
Kunwarusrendra एक बात सुनो,एक वादा करो
योंही साथ देना आखिरी सांस तक
#Kunwarusrendra#openletter#nojoto#mydairy#life#nojotohindi#priy_Diary

 Shikha Sharma Kanchan Tiwari rekha nagar tanwar sarita yadav Sofu Gulati Universe❤