Nojoto: Largest Storytelling Platform

रंग रंगीली तितली प्यारी कुसुम कली पर फिरतीं हैं कभ

रंग रंगीली तितली प्यारी
कुसुम कली पर फिरतीं हैं
कभी इधर कभी उधर वो
नव पराग पुष्प सुंगध लेती हैं
सुन्दर सुंदर कुसुम खिलें नित
कलियों अधर रस मस्त भरी
रंग रंगीले लेकर पंखों को 
तितलियाँ मद मस्त उड़ु।

©Vimlesh Gautam # तितली

# तितली

396 Views