हसरतें हज़ार पर कहाँ कुछ हाँसिल है? सभी कहते हैं मुझसे कि नाक़ाबिल है। ख़ुद को खपाया है तमाम कोशिशों में! नहीं और कोई तू ही मुझमें शामिल है।— % & ♥️ Challenge-848 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।