Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर बार की तरह , शनिवार को दिन में , मैं उस ठेले पर

हर बार की तरह , शनिवार को दिन में , मैं उस ठेले पर पहुँच गया , जिसका बना डोसा मुझे बहुत पसंद था । मैं पास रखी गोल मेज पर केले के पत्ते पर नारियल और लाल चटनी के साथ खाने का लुत्फ़ ले ही रहा था , की एक दस बारह साल के लड़के को खुद को ताकते हुए देखा । मांगने वाला था शायद , एक कटोरी थी उसके हाथ में , और आँखों में लालसा । मैंने कुछ देर उसे देखा , और पुछा , खाओगे क्या । उसकी आँखों में अचानक से एक चमक आ गयी , जैसे कोई दिली ख्वाहिश पूरी हो रही हो । मैंने एक प्लेट इडली सांभर लगाने को कहा , उसने एक दोने में इडली सांभर लेकर कटोरे से सिक्के निकालके उसे अपने मैले हाथों से पोछकर , उसमे थोड़ी और सांभर ली , और एकाएक चल दिया । मैं कौतुहल से उसे देखने लगा , थोड़े आगे जाके देखा , तो एक औरत , दो छोटे बच्चे सड़क पर चादर का बिछौना बनाये , बैठे थे । उसने वो पत्तल , कटोरी उनके आगे कर दिए । मैंने उस दिन ख्वाहिशें और जरूरतों को साथ पूरे होते देखा । सोचता हूँ , अपनी काबिलियत के हिसाब से किसी की जरूरतें पूरी कर देनी चाहिए , हमारे लिए खुदा हो पाना तो संभव नहीं , पर फ़रिश्ते तो बन ही सकते है न । #NojotoQuote khwahisen Aur Zarooratein 
#PS #Nojoto #NojotoHindi #SundayBlog
हर बार की तरह , शनिवार को दिन में , मैं उस ठेले पर पहुँच गया , जिसका बना डोसा मुझे बहुत पसंद था । मैं पास रखी गोल मेज पर केले के पत्ते पर नारियल और लाल चटनी के साथ खाने का लुत्फ़ ले ही रहा था , की एक दस बारह साल के लड़के को खुद को ताकते हुए देखा । मांगने वाला था शायद , एक कटोरी थी उसके हाथ में , और आँखों में लालसा । मैंने कुछ देर उसे देखा , और पुछा , खाओगे क्या । उसकी आँखों में अचानक से एक चमक आ गयी , जैसे कोई दिली ख्वाहिश पूरी हो रही हो । मैंने एक प्लेट इडली सांभर लगाने को कहा , उसने एक दोने में इडली सांभर लेकर कटोरे से सिक्के निकालके उसे अपने मैले हाथों से पोछकर , उसमे थोड़ी और सांभर ली , और एकाएक चल दिया । मैं कौतुहल से उसे देखने लगा , थोड़े आगे जाके देखा , तो एक औरत , दो छोटे बच्चे सड़क पर चादर का बिछौना बनाये , बैठे थे । उसने वो पत्तल , कटोरी उनके आगे कर दिए । मैंने उस दिन ख्वाहिशें और जरूरतों को साथ पूरे होते देखा । सोचता हूँ , अपनी काबिलियत के हिसाब से किसी की जरूरतें पूरी कर देनी चाहिए , हमारे लिए खुदा हो पाना तो संभव नहीं , पर फ़रिश्ते तो बन ही सकते है न । #NojotoQuote khwahisen Aur Zarooratein 
#PS #Nojoto #NojotoHindi #SundayBlog

khwahisen Aur Zarooratein #PS # #nojotohindi #SundayBlog