भूल गए सारी दुनिया जब से खुद से प्यार करने लगे, रहने लगे बेपरवाह जब से खुद की परवाह करने लगे। चैन ओ सुकून मिलने लगा जब रातों को हम सोने लगे, अब ना कोई गिला है ना शिकवा अपने लिए सोचने लगे। मिट गई सारी बेचैनी व बेकरारी खुद से बातें करने लगे, जिंदगी रास आने लगी जब से जिंदादिली से जीने लगे। खुद से प्यार करके ही जाना प्यार करना क्या होता है, खुद से प्यार करके जिंदगी और खूबसूरत लगने लगी। जिंदगी"एक सोच" की पहले से खुशनुमा व बेहतर हो गई, जब से हम दूसरों के लिए नहीं खुद के लिए जीने लगे। #collabwithsubhasmita #Subhasmitabehera #yqbaba #yqdidi