Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ ने बड़ी उल्फत से पकाई थी रोटियां, और साथ मे उसक

माँ ने बड़ी उल्फत से पकाई थी रोटियां,
और साथ मे उसके लज़ीज़ कोरमा भी था!
जज़्बात भी उसमे थे, और एक इंतेज़ार भी,
उम्मीदें भी कई थीं और था ऐतबार भी!!
लड्डू भी बनाया था बनाई थी खीर भी,
उसके लिए थी क़ीमती मेरी हर इक खुशी!!
पहलू में मेरे बैठ के मुझको खिलाती थी!
और मुझ को देख देख के वो मुस्कुराती थी!
बारिश में भीग जाता था मै जब भी कभी तो,
मुझको नही बारिश को वो ताने सुनाती थी!!
गर धूप में कभी जो मेरा तन झुलसता था,
वो प्यार से मेरे लिए लस्सी बनाती थी!
गर सर्दियों में मुझको कभी होता था ज़ुखाम,
काढ़ो के सारे नुस्खे मुझपे आज़माती थी!!
हर बात को वो मुझको बताती थी कई बार, हर बात पे फिर मुझसे ही हामी भराती थी!
उस का हर एक अंदाज़ अभी याद है मुझको,
वो माँ है मेरी इसपे बोहोत नाज़ है मुझको!!

 #DPF #MOTHER #MYMOM #WORLDSBESTMOM #MOTHERSLOVE
माँ ने बड़ी उल्फत से पकाई थी रोटियां,
और साथ मे उसके लज़ीज़ कोरमा भी था!
जज़्बात भी उसमे थे, और एक इंतेज़ार भी,
उम्मीदें भी कई थीं और था ऐतबार भी!!
लड्डू भी बनाया था बनाई थी खीर भी,
उसके लिए थी क़ीमती मेरी हर इक खुशी!!
पहलू में मेरे बैठ के मुझको खिलाती थी!
और मुझ को देख देख के वो मुस्कुराती थी!
बारिश में भीग जाता था मै जब भी कभी तो,
मुझको नही बारिश को वो ताने सुनाती थी!!
गर धूप में कभी जो मेरा तन झुलसता था,
वो प्यार से मेरे लिए लस्सी बनाती थी!
गर सर्दियों में मुझको कभी होता था ज़ुखाम,
काढ़ो के सारे नुस्खे मुझपे आज़माती थी!!
हर बात को वो मुझको बताती थी कई बार, हर बात पे फिर मुझसे ही हामी भराती थी!
उस का हर एक अंदाज़ अभी याद है मुझको,
वो माँ है मेरी इसपे बोहोत नाज़ है मुझको!!

 #DPF #MOTHER #MYMOM #WORLDSBESTMOM #MOTHERSLOVE