जब भी मौक़ा मिले हम कामना करते हैं। किसी पर्व में या कोई उत्सव मनाते हुए। जबकि हमारे शास्त्रों के अनुसार -- जीवन का उद्देश्य कामनाओं से मुक्ति है। इच्छित न प्राप्त हो तो- सब्र रखिए- मिल जाए तो क़द्र रखिए। हमने हर हाल में संतुलन बनाके चलना है। सुप्रभात। आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएँ। स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें। #क्रिसमसडे #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi