Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेजुबा,,,, ना करो किसी क़ो भी ना खुद कभी बेजुबा बनो

बेजुबा,,,, ना करो किसी क़ो भी
ना खुद कभी बेजुबा बनो
दिल की बात अगर दिल मे ही रह जाए
तो नासूर बन जाती हैं और उस पर बेजुबा
रहने की शर्त खुद पर जात्ती हैं ऐसा नहीं
करना चाहिए, जुबा हैं तो बोलो मगर सच
कभी झूठ का सहारा ना लो वर्ना एक झूठ
छुपाने के लिए 100 झूठ बोलने पड़ेगे
समझे
 ✌️🤪😅

©POOJA UDESHI
  #bejubaan #POOJAUDESHI