Nojoto: Largest Storytelling Platform

“चिट्ठी धन्यवाद शुक्रिया के नाम” अन

       “चिट्ठी धन्यवाद शुक्रिया के नाम”
        अनुशीर्षक में👇👇

किस तरह धन्यवाद शुक्रिया कहें आपको
पलकों और दिल में आपको बैठा लिया

इतना इज्ज़त और पहचान दिया आपने हमको
बिखरे शब्दों से आपके लिए आज़ आभार लिख दिया

     आप नहीं होते तो अपनी गलतियों के लिए
माफ़ी हम सब कैसे माँगते 
आपके सहयोग से हर रिश्तों में मिठास बना रहता 

नतमस्तक हो जाता इंसान अपनी हर गलतियों पर
हर कोई आपके शुक्रिया के द्वारा गलती सुधार लेता

प्यार, स्नेह में अभिभूत होकर आपके सहारे करता अपना पश्चताप
       “चिट्ठी धन्यवाद शुक्रिया के नाम”
        अनुशीर्षक में👇👇

किस तरह धन्यवाद शुक्रिया कहें आपको
पलकों और दिल में आपको बैठा लिया

इतना इज्ज़त और पहचान दिया आपने हमको
बिखरे शब्दों से आपके लिए आज़ आभार लिख दिया

     आप नहीं होते तो अपनी गलतियों के लिए
माफ़ी हम सब कैसे माँगते 
आपके सहयोग से हर रिश्तों में मिठास बना रहता 

नतमस्तक हो जाता इंसान अपनी हर गलतियों पर
हर कोई आपके शुक्रिया के द्वारा गलती सुधार लेता

प्यार, स्नेह में अभिभूत होकर आपके सहारे करता अपना पश्चताप