Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ुदा की लिखी हुई तहरीर बन जाती है। ख़ामोश लबों की

ख़ुदा की लिखी हुई तहरीर बन जाती है।
ख़ामोश लबों की  तक़रीर  बन जाती है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
दायमी  कैफ़ियत मिले उसकी सीरत में।
सुहाने जीवन की  तदबीर  बन जाती है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
'पंछी' तलाश में  फ़िरते  रहे हैं  दर-बदर!
ख़यालों में  उसकी  तस्वीर बन जाती है। #पाठकपुराण
तहरीर - लिपि ( अभिलेख )
तक़रीर - वक्तव्य ( विचार )
तदबीर - प्रारूप ( योजना )
दायमी-कैफ़ियत- सदाबाहर सुकून ( परम् आनंद )

:
Neha Pathak
ख़ुदा की लिखी हुई तहरीर बन जाती है।
ख़ामोश लबों की  तक़रीर  बन जाती है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
दायमी  कैफ़ियत मिले उसकी सीरत में।
सुहाने जीवन की  तदबीर  बन जाती है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
'पंछी' तलाश में  फ़िरते  रहे हैं  दर-बदर!
ख़यालों में  उसकी  तस्वीर बन जाती है। #पाठकपुराण
तहरीर - लिपि ( अभिलेख )
तक़रीर - वक्तव्य ( विचार )
तदबीर - प्रारूप ( योजना )
दायमी-कैफ़ियत- सदाबाहर सुकून ( परम् आनंद )

:
Neha Pathak