Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जिंदगी मैं खुश रहना जरूरी है, उदासी दूर करने

White जिंदगी मैं खुश रहना जरूरी है,
उदासी दूर करने के लिए,
किसी का साथ चाहिए, 
यू तो लोग खुश रहने के लिए, 
क्या-क्या पाल लेते है, क्योंकि हमें लगता है, 
कि बिना बोले वह सबकुछ समझ जाते है,  
किसी प्राणी  को पालना गलत नहीं,
पर जो कोई अपना है, 
उनसे सिर्फ हाल चाल ही पूछ लो, 
दो पल साथ ही बैठ जाओ, 
दो मिनट बात या विडिओ काल ही कर लो,
 अपनी या दूसरे की खुशी के लिये,
क्युकी शायद इंसानी रिश्तों मैं दिमाग लगा देते है, इसलिए रिश्ते टूट जाते है, 
इसलिए खुशियां नहीं होती,
तभी तो आजकल लोगों बेजुबान ,
 जानवरों को पाल दिल लगा, खुश हो जाते है. 
इंसानी रिश्तो मैं दिल लगाए दिमाग़ नहीं,

©Sumeit A
  #flowers #sumeitmahajan #sumitmahajan #Krishna #Selflove #MOBILE #Internet #busylife #Talk #selftime