हर एक रोज़ इन गहरी रातों में इतना सोचते हैं, पहले इतनी बाते होती थी अब सिर्फ़ सोचते है। ख़्याल, ख़्वाब, ख्वाहिशें अब भी सिर्फ़ उनके नाम से, हमें फ़र्क नहीं पड़ता उनके होने ना होने से ऐसा वो सोचते हैं कुछ वक़्त गुजारी के बाद ,वो अब मेरा वक़्त मांगते हैं, किसी को छोड़ने के लिए भी तो , लोग कितना सोचते हैं। वो एहसास मोहब्बत के , वो बेरुखी सी रुख़सत उनकी , जागीरदार ! बादल बरसने से पहले थोड़ी ना सोचते हैं। तुम क्यूं लगे हों भला रिश्तों को बचाने की जद्दोजहद में, तुम्हें परवाह है , जागीरदार! वो इतना थोड़ी ना सोचते हैं । 🫶🏻❤🩹🫀 ©mr.jagirdar_04 #सोचते_हैं #Love #Heart #Nojoto #Like #follow #viral