बेटी माँ की जान है बेटी पिता का अभीमान है बेटी बेटी से ही घर की रौनक है इसलिये घर की शान है बेटी पापा की नन्ही फ्रेंड है बेटी मम्मी का हेल्पिंग हैंड है बेटी बेटी ने अबकी काम, कुछ ऐसा कर दिखलाना है अँधेरे वीरानो मे भी जगमग दीप जलाना है गर्व करेंगे सब मुझ पर कुछ ऐसा मै कर जाउंगी मे वादा करती हू बाबा इक दिन अफसर बन जाऊँगी परिश्रम करूंगी इतना ना विजय रथ को रुकने दूंगी संघर्ष भले करना पड़े तुम्हारा सर कभी ना झुकने दूंगी लेखक -सोहित अरोड़ा #female #girl #nojotowrites #nojotovoice