पंकजनामा °•°•°•°•°•° नाम तो वैसे आपका कमल है, पर स्वभाव से ज़्यादा कोमल नहीं। जितना भी जाना है आपको पढ़ लीजिए, बहन हूँ आपकी अधिक बड़ाई करूँ संभव नहीं। ☆☆☆ ख़री बातों के बादशाह, नोजोटो की शान दोस्तों की जान हैं। हाज़िर-जवाबी के सरताज, आप अक़बर से भी ज़्यादा महान हैं। सच लिखते हैं तो क्या कहना, ज्वलंत शब्द प्रहार प्रभाव है। यूँ दो-टुक अक़्सर बोल देना, पंकू भाई जी का स्वभाव है। हमारी यही दुआएं हैं "हृदय" आप सफ़ल हो हर एक मक़सद में। "पंकज" नाम का ओज फ़ैले हर ओर, कोई बराबरी का न हो क़ामयाबी के क़द में। ☆☆☆ -रेखा "मंजुलाहृदय" जन्मोत्सव की अनंत शुभकामनाएं पंकू भईया! 🍫🍰🎂🥂 ©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" #पंकजनामा पश्येम शरदः शतम् ।।१।। जीवेम शरदः शतम् ।।२।। बुध्येम शरदः शतम् ।।३।।