Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी अपने ने हमसे पूछा , कि बताओ *तुम्हारा यार कैस

किसी अपने ने हमसे पूछा ,
कि बताओ *तुम्हारा यार कैसा लगता है .?*
तो हमने भी मुस्कुराते हुए कहा ,
कि पहली नजर के *प्यार जैसा लगता है ।।*
मुसीबत में साथ होता तो ,
मात-पिता *परिवार जैसा लगता है ।।*
जब भी मुस्कुराता है तो , 
सपना हुआ *साकार जैसा लगता है ।।*
बिन मांगे मन्नत पूरी हो जाए ,
उस सच्चे *दरबार जैसा लगता है ।।*
करतूतों की यादें लिए ,
सुनहरे *अखबार जैसा लगता है ।।*
अच्छे दिन की गारंटी लिए ,
मोदी की *सरकार जैसा लगता है ।।*
समाधानों की कई दुकानें लिए ,
खानदानी *बाज़ार जैसा लगता है ।।*
फर्श से अर्श तक पहुंचा ,
सफल हुए *व्यापार जैसा लगता है ।।*
गमों को गुम ही कर देवे ,
हास्य *किरदार जैसा लगता है ।।*
बलायें घर बसर नहीं पाती ,
चौकन्ने *चौकीदार जैसा लगता है ।।*
वफ़ा पे ग्रंथ लिख दे जो ,
वो *कलमकार जैसा लगता है ।।*
कभी इजहार , कभी फनकार ,
कभी *गुलज़ार जैसा लगता है ।।*
हां मेरा यार ऎसा लगता है ,
हां मेरा यार ऎसा लगता है ।। किसी अपने ने हमसे पूछा ,
कि बताओ *तुम्हारा यार कैसा लगता है .?*

तो हमने भी मुस्कुराते हुए कहा ,
कि पहली नजर के *प्यार जैसा लगता है ।।*

मुसीबत में साथ होता तो ,
मात-पिता *परिवार जैसा लगता है ।।*
किसी अपने ने हमसे पूछा ,
कि बताओ *तुम्हारा यार कैसा लगता है .?*
तो हमने भी मुस्कुराते हुए कहा ,
कि पहली नजर के *प्यार जैसा लगता है ।।*
मुसीबत में साथ होता तो ,
मात-पिता *परिवार जैसा लगता है ।।*
जब भी मुस्कुराता है तो , 
सपना हुआ *साकार जैसा लगता है ।।*
बिन मांगे मन्नत पूरी हो जाए ,
उस सच्चे *दरबार जैसा लगता है ।।*
करतूतों की यादें लिए ,
सुनहरे *अखबार जैसा लगता है ।।*
अच्छे दिन की गारंटी लिए ,
मोदी की *सरकार जैसा लगता है ।।*
समाधानों की कई दुकानें लिए ,
खानदानी *बाज़ार जैसा लगता है ।।*
फर्श से अर्श तक पहुंचा ,
सफल हुए *व्यापार जैसा लगता है ।।*
गमों को गुम ही कर देवे ,
हास्य *किरदार जैसा लगता है ।।*
बलायें घर बसर नहीं पाती ,
चौकन्ने *चौकीदार जैसा लगता है ।।*
वफ़ा पे ग्रंथ लिख दे जो ,
वो *कलमकार जैसा लगता है ।।*
कभी इजहार , कभी फनकार ,
कभी *गुलज़ार जैसा लगता है ।।*
हां मेरा यार ऎसा लगता है ,
हां मेरा यार ऎसा लगता है ।। किसी अपने ने हमसे पूछा ,
कि बताओ *तुम्हारा यार कैसा लगता है .?*

तो हमने भी मुस्कुराते हुए कहा ,
कि पहली नजर के *प्यार जैसा लगता है ।।*

मुसीबत में साथ होता तो ,
मात-पिता *परिवार जैसा लगता है ।।*

किसी अपने ने हमसे पूछा , कि बताओ *तुम्हारा यार कैसा लगता है .?* तो हमने भी मुस्कुराते हुए कहा , कि पहली नजर के *प्यार जैसा लगता है ।।* मुसीबत में साथ होता तो , मात-पिता *परिवार जैसा लगता है ।।*