Nojoto: Largest Storytelling Platform

नंबर तो मोहित का ही था लेकिन दूसरी तरफ आवाज किसी अ

नंबर तो मोहित का ही था लेकिन दूसरी तरफ आवाज किसी अजनबी की थी..
"यहां एक आदमी का एक्सीडेंट हो गया है! आप उन्हें जानती हैं!"
"किस का एक्सीडेंट हो गया है?.और आप कौन बोल रहे हैं?"
माया घबरा उठी। लेकिन उस आदमी ने अपनी बात पूरी की..
"आप जल्दी से यहां आ जाइए!"
"कहां?"
"हनुमान मंदिर के सामने वाले चौराहे पर!.यहां काफी भीड़ लगी है,.आज जल्दी आइए!"
 यह कहते हुए उस अजनबी ने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। 
मारे घबराहट के माया के हाथ-पांव फूलने लगे। उसे कुछ सूझ ही नहीं रहा था कि अब वह करे तो करे क्या! तभी अचानक दरवाजे पर जोरदार दस्तक हुई! 
माया ने दौड़कर दरवाजा खोला। सामने उसका पति मोहित खड़ा था। मोहित को अचानक अपने सामने पाकर माया मोहित से लिपटकर बेतहाशा रोने लगी। 
मोहित को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि दफ्तर से देर से आने की वजह से हर बार डा़टने वाली और मुंह फुला कर एक किनारे बैठ जाने वाली माया को आखिर आज हुआ क्या है! दफ्तर से निकलकर ऑटो से घर आते वक्त अपना मोबाइल चोरी हो जाने की वजह से खुद ही पहले से परेशान मोहित और अधिक परेशान हो उठा।

©≋P≋u≋s≋h≋p≋ #Thrill #NojotoWritingPrompt