Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िस्म की परछाई भावनाओं की परछाइयाँ सोती जागती ख़

ज़िस्म की परछाई  भावनाओं की  परछाइयाँ
सोती जागती  ख़्वाबों ख़यालों की परछाइयाँ
दिन के उजास से  रातों की तनहाइयाँ तलक
शोहरत के परचम से  सभी रुसवाईयाँ तलक
एक  खूबसूरत  अहसास  दिल के  आसपास
दोस्त, सखा, मित्र ज़िन्दगी का तू है अहसास
समझाता भी  है वो मुझको  सिखाता  भी  है
नसीहत  के  कड़वे  घूंट  वो  पिलाता  भी  है
कभी  पिता सा  कठोर  कभी ममतामयी माँ
कभी लगे  जान  का  दुश्मन  कभी  मेरी जाँ
दोस्त, तू मेरे  वजूद की  सबसे बड़ी पहचान
तू सखा तू सारथी तू ही कृष्ण तू ही भगवान.

©malay_28 #मित्रतादिवस
ज़िस्म की परछाई  भावनाओं की  परछाइयाँ
सोती जागती  ख़्वाबों ख़यालों की परछाइयाँ
दिन के उजास से  रातों की तनहाइयाँ तलक
शोहरत के परचम से  सभी रुसवाईयाँ तलक
एक  खूबसूरत  अहसास  दिल के  आसपास
दोस्त, सखा, मित्र ज़िन्दगी का तू है अहसास
समझाता भी  है वो मुझको  सिखाता  भी  है
नसीहत  के  कड़वे  घूंट  वो  पिलाता  भी  है
कभी  पिता सा  कठोर  कभी ममतामयी माँ
कभी लगे  जान  का  दुश्मन  कभी  मेरी जाँ
दोस्त, तू मेरे  वजूद की  सबसे बड़ी पहचान
तू सखा तू सारथी तू ही कृष्ण तू ही भगवान.

©malay_28 #मित्रतादिवस
malay285956

malay_28

New Creator