Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम आपनी जिन्दगी को ना बनना कभी बहारों की तरह नह

तुम आपनी जिन्दगी को ना 
बनना कभी बहारों की तरह 
नहीं तो वो पतझड़ बन जायेगी 

ना उगना कभी हर रोज़ सूरज की तरह 
नहीं तो जिंदगी हर रोज़ ढल जायेंगी 

ना पाना खुद को बुलंदी पर कभी 
सितारो की तरह 
वक्त के साथ वो भी टूट जायेंगी 

जीना तुम हवा की तरह 
कभी खामोशी से चलना 
तो कभी खुद को आँधी में बदलना 

रहना हमेंशा मिट्टी में तुम 
जमीं को ही अपना घर समझना 

हिमालय से निकल कर जो तुम 
मिल जाओ कभी दरिया में 
तो यह सफ़र ऐ जिंदगी समझना #Life
तुम आपनी जिन्दगी को ना 
बनना कभी बहारों की तरह 
नहीं तो वो पतझड़ बन जायेगी 

ना उगना कभी हर रोज़ सूरज की तरह 
नहीं तो जिंदगी हर रोज़ ढल जायेंगी 

ना पाना खुद को बुलंदी पर कभी 
सितारो की तरह 
वक्त के साथ वो भी टूट जायेंगी 

जीना तुम हवा की तरह 
कभी खामोशी से चलना 
तो कभी खुद को आँधी में बदलना 

रहना हमेंशा मिट्टी में तुम 
जमीं को ही अपना घर समझना 

हिमालय से निकल कर जो तुम 
मिल जाओ कभी दरिया में 
तो यह सफ़र ऐ जिंदगी समझना #Life
azkjhs1009728103367

azkjhs

New Creator