संत रामपाल जी महाराज के भक्त नशा नहीं करते। न नशा करने वालों का सहयोग करते हैं। सतगुरु रामपाल जी बना रहे हैं नशा मुक्त भारत उनके शिष्य शराब, तम्बाकू, गांजा, भांग आदि नशीली वस्तुओं को छूते भी नहीं। 🎈नए भारत की शुरुआत समाज को बुराइयों से बचाते और अच्छे संस्कार देते सतगुरु रामपाल जी महाराज जी के सत्संग। शालीन भारत का सपना करते साकार समाज को सभ्य वेशभूषा पहनने के लिए प्रेरित करते हैं सतगुरु रामपाल जी। उनके शिष्य समाज विरोधी पोशाक नहीं पहनते।