Nojoto: Largest Storytelling Platform

Jai Shri Ram हे प्रभु मैंने देखा तो नही तुझे कभी ख

Jai Shri Ram हे प्रभु मैंने देखा तो नही तुझे कभी खुद से, पर 
इतना तो पता है तेरा हरदम मेरे ऊपर साया है
इसलिए तो कितना ही बुरा ख्याल भी, मुझे ना तोड़ पाया है
हर बुरी परिस्थिति में तूने मेरा हाथ थाम,
मुझमें आगे बढ़ने का हौसला जगाया है
कुछ लोग कहते है तू नही है कही, पर मुझे तो लगता है तू तो हर एक कण में समाया है, 
तुझे ना मानने वाले वाले को भी तो, तूने ही बनाया है
तू ही तो उस निश्छल आपार ऊर्जा का स्रोत है
जिससे ही ये जीवन पनप पाया है और 
लोगो को आपस में बांधने के लिए तूने इस संसार में,
मोह माया को बनाया है
हर प्राणी में तु ही तो करुणा का सागर बन,उनमें दूसरो के प्रति प्रेम का भाव जगाया है

©Priya's poetry life
  #jaishriram #Faith #God #spiritual #energy #purity #Thoughts #Hindu #Nojoto #nojotohindi