Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूं रफ़ाकतो के किस्से भी मुक्कमल थे रात पर यादों की

यूं रफ़ाकतो के किस्से भी मुक्कमल थे
रात पर यादों की नैया में बैठे जो गुजरे

मैंने उसके इक इक हिस्से को निहारा
हाथ ठहरे से रहे उसके बदन से जो गुजरे

रात हमनें देखा इक तकिये पर सिर रखकर
अंगुलियों के नक्श ना ठहरे लवों से जो गुजरे

बरामद हुआ मेरा जिस्म उसकी खुशबू संग
ख्वाब हकीकत में भी हसीन गुजरे अब जो गुजरे

इक उम्र कैद की गुजारने हो मुबारक मुझे
उम्र पूरी सी रही लम्हों में संग उसके जो गुजरे

©Rahul Yadav
  #eroticart
यूं रफ़ाकतो के किस्से भी मुक्कमल थे
रात पर यादों की नैया में बैठे जो गुजरे

मैंने उसके इक इक हिस्से को निहारा
हाथ ठहरे से रहे उसके बदन से जो गुजरे

रात हमनें देखा इक तकिये पर सिर रखकर
अंगुलियों के नक्श ना ठहरे लवों से जो गुजरे

बरामद हुआ मेरा जिस्म उसकी खुशबू संग
ख्वाब हकीकत में भी हसीन गुजरे अब जो गुजरे

इक उम्र कैद की गुजारने हो मुबारक मुझे
उम्र पूरी सी रही लम्हों में संग उसके जो गुजरे

©Rahul Yadav
  #eroticart
rahulyadav1040

Rahul Yadav

New Creator