Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे राम! तुम आते रहना और बार बार आना, इस बंज़र ध

हे राम! तुम  आते  रहना  और बार  बार आना,
इस बंज़र धरा को खुशियों का बहाना दे जाना।

रौनकें हर दर आज बिखरने को बेक़रार है,
दीपावली है आज, ले आई घी के दियों का ख़ज़ाना।

माँ लक्ष्मी इस बरस सुख सौभाग्य प्रदान करें सबको,
बाप्पा विघ्न हरना, सबके काज तुम सकल बनाना।

हर आँगन उजियारा आज, दीपों से रौशन हैं खुशियाँ,
आओ करें तमस का नाश, कुछ दिए अधिक जलाना।

देख लेना थोड़ा इधर उधर भी, कोई निराश न रहने पाए,
हाथ बढ़ा देना उस ओर, रौनकों में चार चाँद लगा देना।

मेरी कामना है उन घरों के लिए जिन्होंने अपनों को खोया,
हिम्मत हौसला हो हासिल, दूर हो जाए जीवन का वीराना। ये दीपावली सबके लिए तो खुशियों वाली नहीं होगी क्योंकि ये साल काफ़ी भारी रहा बहुत से लोगों पर, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकतें हैं, हम उनके नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकतें पर एक नई उम्मीद के साथ ईश्वर से ये प्रार्थना तो कर ही सकतें हैं कम से कम की उन्हें दुख से उबरने के लिए बहुत हिम्मत मिले और आगे का सफ़र खुशियों भरा हो 🙏🏻

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ मेरे योर कोट परिवार को 🙏🏻🪔
शुभ दीपावली 🪔🪔🪔


♥️ Challenge-742 #collabwithकोराकाग़ज़
हे राम! तुम  आते  रहना  और बार  बार आना,
इस बंज़र धरा को खुशियों का बहाना दे जाना।

रौनकें हर दर आज बिखरने को बेक़रार है,
दीपावली है आज, ले आई घी के दियों का ख़ज़ाना।

माँ लक्ष्मी इस बरस सुख सौभाग्य प्रदान करें सबको,
बाप्पा विघ्न हरना, सबके काज तुम सकल बनाना।

हर आँगन उजियारा आज, दीपों से रौशन हैं खुशियाँ,
आओ करें तमस का नाश, कुछ दिए अधिक जलाना।

देख लेना थोड़ा इधर उधर भी, कोई निराश न रहने पाए,
हाथ बढ़ा देना उस ओर, रौनकों में चार चाँद लगा देना।

मेरी कामना है उन घरों के लिए जिन्होंने अपनों को खोया,
हिम्मत हौसला हो हासिल, दूर हो जाए जीवन का वीराना। ये दीपावली सबके लिए तो खुशियों वाली नहीं होगी क्योंकि ये साल काफ़ी भारी रहा बहुत से लोगों पर, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकतें हैं, हम उनके नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकतें पर एक नई उम्मीद के साथ ईश्वर से ये प्रार्थना तो कर ही सकतें हैं कम से कम की उन्हें दुख से उबरने के लिए बहुत हिम्मत मिले और आगे का सफ़र खुशियों भरा हो 🙏🏻

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ मेरे योर कोट परिवार को 🙏🏻🪔
शुभ दीपावली 🪔🪔🪔


♥️ Challenge-742 #collabwithकोराकाग़ज़
nazarbiswas3269

Nazar Biswas

New Creator