Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बार की बात है, भगवान कृष्ण जी के सर में अपार दर

एक बार की बात है, भगवान कृष्ण जी के सर में अपार दर्द होने लगा अब द्वारिकाधीश को दर्द था तो पूरा राज्य में खबर हो गयी अनेको बैद झाड़ फूक वाले आये लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ अब रुक्मणी जी बहुत परेशान कुछ समय बीत जाने के बाद स्वयं भगवान कृष्ण ने कहा कि मेरा दर्द तभी कम होगा ज़ब रुक्मणी जी हमारे सर पे अपना पैर मारे ये बात सुनकर रुक्मणी जी बोली मै ऐसा करके पाप की भागीदारी नहीं बनना चाहती तब ये हाल राधा जी के पास पहुंचाया गया राधा जी दौड़ी और तुरंत ही आके चार बार लात मारी भगवान तुरंत ठीक और बोल पड़े, देखा रुक्मणी राधा का प्यार उसे पाप पुण्य की परवाह नहीं उसे सिर्फ मेरी और मेरे दर्द की परवाह थी ऐसी थी हमारी राधा रानी

©Harishankar Pandey
  #भक्ति #राधा कृष्ण