मुझे तुझसे आखिरी मुलाक़ात करनी है। चंद लफ़्ज़ों में खत्म अपनी बात करनी है। पहले दिखाना है अपने अंदर का समंदर फिर आंसुओं की बरसात करनी है। मुझे तुझसे आखिरी मुलाकात करनी है। चंद लफ्ज़ों में खत्म अपनी बात करनी है। तेरे बाद अनजाने से रहेंगे हम। लूटे हुए खजाने से रहेंगे हम। तुझे मुबारक हो तेरी नई दुनिया इस दुनिया के दीवाने से रहेंगे हम। कहकर इतना ही ख़त्म अपनी बात करनी है। मुझे तुझसे आखिरी मुलाक़ात करनी है। ©Sandip rohilla #hands gauranshi chauhan Roshani Thakur Shilpa Yadav