Nojoto: Largest Storytelling Platform

एड देखकर डाउनलोड कर लिया। दिल से प्रथम कोट्स लिख द

एड देखकर डाउनलोड कर लिया।
दिल से प्रथम कोट्स लिख दिया।
पहले से विराजित लेखकवृन्दों ने,
मेरे शब्दों को दिल से पसंद किया।

                        मातृशक्ति को मापते सिरफिरे मिले।
                        मैंने ख़ूब डटकर उनसे लोहा लिया।
                           कई भाग गए और करगए ब्लॉक!
                       मित्र बने जिनको दुष्टों ने तंग किया।

चलन शुरू हुआ टेस्टिमोनल का।
पूरे दिल से मेरा सम्मान किया।
अब तो हम सब एक परिवार हैं!
सबके साथ मिलके बड़ा आनंद लिया।

                  भाई, बहिन,मौसी, मित्र, सखी सब हैं।
                  डिजिटल रिश्तों को नया आयाम दिया।
                 यौरकोट तुमसे जुड़ी यादें शानदार रहीं!
                  तुमने मेरे शब्दों को कोरा कागज़ दिया।
 🎀 Challenge-222 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।

🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। जिस तरह जीवन के लिए पानी अनिवार्य है बिल्कुल उसी तरह अब लगता है योरकोट YourQuote भी अनिवार्य हो गया है। बिना इसके कुछ अच्छा नहीं लगता है। आज आप सब अपने शब्दों में योरकोट से जुड़ी यादें लिखेंगे।
एड देखकर डाउनलोड कर लिया।
दिल से प्रथम कोट्स लिख दिया।
पहले से विराजित लेखकवृन्दों ने,
मेरे शब्दों को दिल से पसंद किया।

                        मातृशक्ति को मापते सिरफिरे मिले।
                        मैंने ख़ूब डटकर उनसे लोहा लिया।
                           कई भाग गए और करगए ब्लॉक!
                       मित्र बने जिनको दुष्टों ने तंग किया।

चलन शुरू हुआ टेस्टिमोनल का।
पूरे दिल से मेरा सम्मान किया।
अब तो हम सब एक परिवार हैं!
सबके साथ मिलके बड़ा आनंद लिया।

                  भाई, बहिन,मौसी, मित्र, सखी सब हैं।
                  डिजिटल रिश्तों को नया आयाम दिया।
                 यौरकोट तुमसे जुड़ी यादें शानदार रहीं!
                  तुमने मेरे शब्दों को कोरा कागज़ दिया।
 🎀 Challenge-222 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।

🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। जिस तरह जीवन के लिए पानी अनिवार्य है बिल्कुल उसी तरह अब लगता है योरकोट YourQuote भी अनिवार्य हो गया है। बिना इसके कुछ अच्छा नहीं लगता है। आज आप सब अपने शब्दों में योरकोट से जुड़ी यादें लिखेंगे।