White उसके होठों की मुस्कुराहट जैसे मेरे दिल की चाहत। उसकी वो सुनहरे बाल जो बिगाड़े मेरे दिल का हाल। उसकी आवाज जैसे कोयल उसकी बातोंमें मैं घायल। उसके चेहरे का नूर जैसे चमकता हुवा कोहिनूर। हर बात में उसका जिक्र हर वक्त सताए उसकी फिक्र। हर वक्त तेरी बात का मारा तू ही मेरी नजर का सितारा। — रितेश ✨ ©Ritesh Gadam # poem#love poem #love❤️#crush