White जीत की चाह जीत की चाह हो केवल चाह नहीं बनाना है, इसे सच्चाई में बदलकर दुनिया को दिखाना है। अंधेरों से लड़कर रौशनी लानी है, संघर्ष की इस आग में तपकर निखर जाना है। हर कदम पर ठोकरें मिलेंगी राह में, गिरकर फिर उठना, ये सिखलाना है। सपनों को पंख देने हैं अपनी मेहनत से, रुकावटों के पहाड़ को भी काट जाना है। हार का डर दिल में बसाना नहीं, हौसलों के साथ मंज़िल पाना है। पसीने की बूंदों में ख्वाब पलते हैं, सच्चाई के दम पर किस्मत बदलते हैं। जीत उनकी ही होती है, जो हार न मानें, अपने इरादों से मुश्किलों को झुका जाना है। हमें इतिहास बनकर दिखाना है, मर कर मिट्टी में नहीं आसमान में लहराना है। ©Evelyn Seraphina #bestmotivationalthoughts motivational #thoughts on life#writer #Nojoto