Nojoto: Largest Storytelling Platform

ध्यान से पढ़े कितना बड़ा सच है... एक मिट्टी की मूर

ध्यान से पढ़े कितना बड़ा सच है...
एक मिट्टी की मूर्तियां बनाने वाला ईश्वर से
कहता है .

 हे प्रभु तू भी एक कलाकार है 
और मैं भी एक कलाकार हु तूने मुझ जैसे असंख्य पुतले 
बनाकर इस धरती पर भेजे है,
और मैने तेरे असंख्य पुतले बनाकर इस धरती पर बेचे है,
पर ईश्वर उस समय बड़ी शर्म आती है, 
जब तेरे बनाये हुए पुतले आपस में लड़ते है, 
और मेरे बनाए हुए पुतली के सामने लोग शीश झुकाते है।

©Jasmine of December
  #Murti #Bhagwan #Trending #Khuda #Khud #roshni #talkshow #Nojoto #thought #dharm