Nojoto: Largest Storytelling Platform

झूले ======= पेड़ है तो झूले है बचपन की यादो मे हम

झूले
=======
पेड़ है तो झूले है बचपन की यादो मे हम आज झूमे है
कहाँ गये वों दिन जब mobile नहीं था tv भी एक्का
दुक्का घरों मे होता था, चित्रहार sunday को आता था
tv देखने को लगता था घर मे झमेला, sunday को
मोगली, महाभारत, रामायण और comedy serials का
भी अलग मेला था, pco मे बात होती थी,स्कूल मे पढ़ाई
और घर पर धूम मौजमस्ती और आपस मे लड़ाई होती थी
खेलने को time ही time था, भूख भी खूब लगती थी
अच्छी कसरत और आइसक्रीम, टिक्की, गोलगप्पो की
पार्टी होती थी, कितने हॅसी थे वों दिन जब mobile ना
था, झूले खाने के लिए line होती थी, वों दिन कही खो
 गए अब, सब कुछ बदल गया, सब लोग अपने मे ही
सीमित हो गये, घरों मे कैद हो गये जब से कोरोना की
मार हो गई, कितनी जिंदगीयाँ सुहा हो गई, आगे जाने
 क़्या होगा, कौन जिएगा कौन मरेगा ज़िन्दगी एक सवाल
हो गई
 🤔🙄🙏🏼

©Pooja Udeshi #jhula #bachpan बचपन, झूले
#Tv #TVMemories 

#Childhood
झूले
=======
पेड़ है तो झूले है बचपन की यादो मे हम आज झूमे है
कहाँ गये वों दिन जब mobile नहीं था tv भी एक्का
दुक्का घरों मे होता था, चित्रहार sunday को आता था
tv देखने को लगता था घर मे झमेला, sunday को
मोगली, महाभारत, रामायण और comedy serials का
भी अलग मेला था, pco मे बात होती थी,स्कूल मे पढ़ाई
और घर पर धूम मौजमस्ती और आपस मे लड़ाई होती थी
खेलने को time ही time था, भूख भी खूब लगती थी
अच्छी कसरत और आइसक्रीम, टिक्की, गोलगप्पो की
पार्टी होती थी, कितने हॅसी थे वों दिन जब mobile ना
था, झूले खाने के लिए line होती थी, वों दिन कही खो
 गए अब, सब कुछ बदल गया, सब लोग अपने मे ही
सीमित हो गये, घरों मे कैद हो गये जब से कोरोना की
मार हो गई, कितनी जिंदगीयाँ सुहा हो गई, आगे जाने
 क़्या होगा, कौन जिएगा कौन मरेगा ज़िन्दगी एक सवाल
हो गई
 🤔🙄🙏🏼

©Pooja Udeshi #jhula #bachpan बचपन, झूले
#Tv #TVMemories 

#Childhood
poojaudeshi7705

Pooja Udeshi

Gold Star
Super Creator
streak icon4