Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना तुमको रुलाऊँ और ना मनाऊं मैं बेहद हैं अब तुमको

ना तुमको रुलाऊँ और ना मनाऊं मैं
बेहद हैं अब तुमको भूल जाऊँ मैं

जब बिछड़ना ही हैं किस्मत में अपनी
फिर झूंठे कसमें-वादे क्यो खाऊँ मैं

रहना चाहा नहीं था तुम बिन कभी
पर खुद को भला कितना सताऊं मैं

तुमको मुहब्बत बताया कम हैं क्या
अपना खुदा तुमको क्यो बताऊँ मैं

जब तेरे दिल ने ना समझी मुहब्बत मेरी
फिर तुमको भला क्या समझाऊँ मैं...!!!

[ By-B@@DSH@H...🤴🤴🤴 ]

©B@@DSH@H...!
  #Nojoto #akhrisafar

Nojoto #akhrisafar

92 Views