Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो कर किसी के,, किसी के भी ना हो सके,,,,,, दर्द

हो कर किसी के,, किसी के  भी ना हो सके,,,,,,
दर्द  दिल  का  किसी से,, चाह  कर भी  ना  कह सके।

खुशी और ग़म में फर्क चाह कर  करके भी ना कर सके,
उन्हें  पाकर  भी  कभी  उनके  करीब  जा  ना  सके ।

ओ मेरे हमदम हमसफर मेरे दोस्त,, तुम्हें क्या पता,
तेरी एक प्यारी सी मुस्कान के लिए मैं रातों को सो ना सका।


मैं वो टूटा पत्ता हूं अपनी स्मृतियों का,,,,,,,,
जो कभी जुड़  ही  नहीं  सका  शाखाओं से।
अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🙏

©Ashutosh Mishra #silhouette 
होकर किसी के,,, किसी के भी ना हो सके,,,,
दर्द दिल का किसी से,,,चाह कर भी ना कह सके।
#nojotothought 
#NojotoTr
#nojotohindi 
#nojotopoetry

#silhouette होकर किसी के,,, किसी के भी ना हो सके,,,, दर्द दिल का किसी से,,,चाह कर भी ना कह सके। #nojotothought #NojotoTr #nojotohindi #nojotopoetry

1,602 Views