Nojoto: Largest Storytelling Platform

जैसे आए थे वैसे जाने का क्या मतलब है, बस शरीर से ब

जैसे आए थे वैसे जाने का क्या मतलब है,
बस शरीर से बढ़ते रहने का क्या मतलब है।

कब तक हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई करते रहोगे,
इस तरह से जिंदगी जीने का क्या मतलब है ?

यह देश "दुनिया एक परिवार है" यह कहता है,
फिर अपने ही लोगों से लड़ने का क्या मतलब है?

जानते हो चुनाव हमारा सबसे बढ़िया मौका है,
फिर धर्म की राजनीति में फसने का क्या मतलब है?

सर बड़ा होने से दिमाग बड़ा नहीं हो जाता,
'यू इंटरनेट के जाल में फसने का क्या मतलब है?

दिखावे का राष्ट्रवाद पिलाकर सुलाया जा रहा है,
यू सही वक्त पर नशा करने का क्या मतलब है?

हर माध्यम से तुम्हारा इस्तेमाल किया जा रहा है,
यू मूर्ति का उदाहरण बनने का क्या मतलब है?

पैसे और ताकत की वजह से बुजदिल न बनो,
यू जमीर.की आवाज न सुनने का क्या मतलब है
जैसे आए थे वैसे जाने का क्या मतलब है,
बस शरीर से बढ़ते रहने का क्या मतलब है।

कब तक हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई करते रहोगे,
इस तरह से जिंदगी जीने का क्या मतलब है ?

यह देश "दुनिया एक परिवार है" यह कहता है,
फिर अपने ही लोगों से लड़ने का क्या मतलब है?

जानते हो चुनाव हमारा सबसे बढ़िया मौका है,
फिर धर्म की राजनीति में फसने का क्या मतलब है?

सर बड़ा होने से दिमाग बड़ा नहीं हो जाता,
'यू इंटरनेट के जाल में फसने का क्या मतलब है?

दिखावे का राष्ट्रवाद पिलाकर सुलाया जा रहा है,
यू सही वक्त पर नशा करने का क्या मतलब है?

हर माध्यम से तुम्हारा इस्तेमाल किया जा रहा है,
यू मूर्ति का उदाहरण बनने का क्या मतलब है?

पैसे और ताकत की वजह से बुजदिल न बनो,
यू जमीर.की आवाज न सुनने का क्या मतलब है
mohanraut1398

Mohan Raut

New Creator