Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम इजाज़त दो तो तुमसे तुम्हारा एक ख़्वाब उधार लेन

तुम इजाज़त दो तो तुमसे तुम्हारा एक ख़्वाब उधार लेना है।
बड़ी बंजर सी पड़ी है मेरे दिल की ज़मीन,
तुम अगर इजाज़त दो,
तो उस ज़मीन को तुम्हारे ख़्वाबों से सजा, 
उसे तुम्हारे नाम करना है।
~रीत 🍁

©Reet
  तुम इजाज़त दो तो तुमसे तुम्हारा एक ख़्वाब उधार लेना है।
बड़ी बंजर सी पड़ी है मेरे दिल की ज़मीन,
तुम अगर इजाज़त दो तो उस ज़मीन को तुम्हारे ख़्वाबों से सजा, उसे तुम्हारे नाम करना है।
~रीत 🍁
#sunita_singh_reet #Shayari #Poetry #Love
suneera9985

Reet

New Creator

तुम इजाज़त दो तो तुमसे तुम्हारा एक ख़्वाब उधार लेना है। बड़ी बंजर सी पड़ी है मेरे दिल की ज़मीन, तुम अगर इजाज़त दो तो उस ज़मीन को तुम्हारे ख़्वाबों से सजा, उसे तुम्हारे नाम करना है। ~रीत 🍁 #sunita_singh_reet Shayari #Poetry Love

67 Views