Nojoto: Largest Storytelling Platform

गिर जाएंगी दीवारें शक की सब समझ आ जाएगा, महफूज जिं

गिर जाएंगी दीवारें शक की सब समझ आ जाएगा,
महफूज जिंदगी से कभी ,हटकर तो देखो।
फैसलों से मुकरने की आदत भी हो जाएगी,
गुमनाम काफिरों में, सिमटकर तो देखो।
है मंजिल भी आसान तुम्हारे लिए,
रास्ते पर ज़रा अपने ,डटकर तो देखो।
जो रूठे हैं अपने ,सम्हल जायेंगे,
तुम कंधों से उनके ,लिपटकर तो देखो।
जिंदगी ही तुम्हारी, तुम्हारी गुरू है,
जिंदगी को तुम अपनी, समझकर तो देखो।
काम से भागने के बहाने बहुत है,
बहाने से एक काम ,करके तो देखो।
हूं कितना आसान सब समझ जाओगे,
सिर्फ 'दफा 'एक तुम ,हमको पढ़कर तो देखो।

 #yourself 
#ownlife 
#humble 
#mindset
गिर जाएंगी दीवारें शक की सब समझ आ जाएगा,
महफूज जिंदगी से कभी ,हटकर तो देखो।
फैसलों से मुकरने की आदत भी हो जाएगी,
गुमनाम काफिरों में, सिमटकर तो देखो।
है मंजिल भी आसान तुम्हारे लिए,
रास्ते पर ज़रा अपने ,डटकर तो देखो।
जो रूठे हैं अपने ,सम्हल जायेंगे,
तुम कंधों से उनके ,लिपटकर तो देखो।
जिंदगी ही तुम्हारी, तुम्हारी गुरू है,
जिंदगी को तुम अपनी, समझकर तो देखो।
काम से भागने के बहाने बहुत है,
बहाने से एक काम ,करके तो देखो।
हूं कितना आसान सब समझ जाओगे,
सिर्फ 'दफा 'एक तुम ,हमको पढ़कर तो देखो।

 #yourself 
#ownlife 
#humble 
#mindset