जिस्म मे मेरे पड़े जब तेरी नज़र, पिघल जाती हूं इस कदर, शर्म हया के तोड़ सारे मंजर, प्रेम करू निस्वार्थ निडर, जी लेती हू जी भर कर मै, तुम्हारे सांसे लेने से। मेरी दुनिया सवर जाती है,सिर्फ तुम्हारे देख लेने से। जब भी तू मुस्काती है, घनघोर घटा छा जाती है , मन मेरा प्रफुल्लित होता है, तेरी यादो में पल पल रोता है, जोगन बन कर जोग करू, तुम्हारे जोगी होने से। श्रृंगार सफल हो जाता है ,सिर्फ तुम्हारे देख लेने से। तुम्हारे देख लेने से सँवर जाती है दुनिया। #देखलेनेसे #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #love #inspiration #yourquote #yqbaba Collaborating with YourQuote Didi