Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू तेरी पेहचान ख़ुद लिखता है, तू दुनिया की बातों म


तू तेरी पेहचान ख़ुद लिखता है,
तू दुनिया की बातों में आकर कमज़ोर सा दिखता है।
माना की तू लड़ रहा है खुदसे,
लेकिन भरोसा कर उस रब पे।
तेरे साथ हूँ इस ज़ंग में,
अब राह बदल तेरी मंज़िल की तरफ़ और जगाह जज़्बा खुद में।
वक़्त रहते तू ख़ुदको सवार ले,
अपने से प्यार करके दुनिया को ग़लत बता दें।
जब जागे तभ सवेरा, ये वक़्त और दौर है सब तेरा।
चल कर थोड़ा ज़ोर और रख ख़ुदको सबसे ऊपर,
फ़िर देख कैसे कोई मुसीबत जाए तुझे छूकर।
आगे बढ़ने के लिए तुझे रखना होगा अपने दिल पे पत्थर,
तुझे तोड़ने वाले मिलेंगे अक्सर।
आपको पता है आप क्यों रे गए पीछे,
ज़रा ग़ौर से देखिए आप ही ख़ुदको कीचरे नीचे।
तकलीफ़ को पराया ही रहने दो,
"आपसे होगा" ऐसा आपकी दिल की आवाज़ को खुद से भी कहने दो, खुदसे भी कहने दो।
 Those guys struggling with their identity as part of the LGBTQ community don't give up. You are not alone in this fight. We are here together and we support you. You are as equal as us.🤝🤝

#lgbtqcommunitysupporter #bisexuality_is_normal #loveyourself #acceptance #queerpower #giveachance #dontgiveup #wesupportyou

तू तेरी पेहचान ख़ुद लिखता है,
तू दुनिया की बातों में आकर कमज़ोर सा दिखता है।
माना की तू लड़ रहा है खुदसे,
लेकिन भरोसा कर उस रब पे।
तेरे साथ हूँ इस ज़ंग में,
अब राह बदल तेरी मंज़िल की तरफ़ और जगाह जज़्बा खुद में।
वक़्त रहते तू ख़ुदको सवार ले,
अपने से प्यार करके दुनिया को ग़लत बता दें।
जब जागे तभ सवेरा, ये वक़्त और दौर है सब तेरा।
चल कर थोड़ा ज़ोर और रख ख़ुदको सबसे ऊपर,
फ़िर देख कैसे कोई मुसीबत जाए तुझे छूकर।
आगे बढ़ने के लिए तुझे रखना होगा अपने दिल पे पत्थर,
तुझे तोड़ने वाले मिलेंगे अक्सर।
आपको पता है आप क्यों रे गए पीछे,
ज़रा ग़ौर से देखिए आप ही ख़ुदको कीचरे नीचे।
तकलीफ़ को पराया ही रहने दो,
"आपसे होगा" ऐसा आपकी दिल की आवाज़ को खुद से भी कहने दो, खुदसे भी कहने दो।
 Those guys struggling with their identity as part of the LGBTQ community don't give up. You are not alone in this fight. We are here together and we support you. You are as equal as us.🤝🤝

#lgbtqcommunitysupporter #bisexuality_is_normal #loveyourself #acceptance #queerpower #giveachance #dontgiveup #wesupportyou
divyajain9535

Divya Jain

New Creator