Nojoto: Largest Storytelling Platform

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset पल्लव की डा

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset पल्लव की डायरी
भटकते दुनियादारी में
बन्धन भारी है
किसे अपना खास सगा बनाऊ
हेसियत की बस यारी है
लोभ लालच हर रिश्ते नाते में पसरा है
मतलब बिना राम राम ना दुआ सलाम है
भौतिकता की चकाचौंध में
सुध अपनी सब भूले
अमर जीवन समझ बैठे है
सांसे सब की किराये पर है
नश्वरता का पाठ भूले है
खोदो अपने अंतर्मन को खुदा मिलेगा
ईश्वर कोई कंकड़ पत्थर का नही है
राह उसकी पकड़ोगे तो
हर ह्रदय में समता का कमल खिलेगा
                                  प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #SunSet हर ह्रदय में समता का कमल खिलेगा
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset पल्लव की डायरी
भटकते दुनियादारी में
बन्धन भारी है
किसे अपना खास सगा बनाऊ
हेसियत की बस यारी है
लोभ लालच हर रिश्ते नाते में पसरा है
मतलब बिना राम राम ना दुआ सलाम है
भौतिकता की चकाचौंध में
सुध अपनी सब भूले
अमर जीवन समझ बैठे है
सांसे सब की किराये पर है
नश्वरता का पाठ भूले है
खोदो अपने अंतर्मन को खुदा मिलेगा
ईश्वर कोई कंकड़ पत्थर का नही है
राह उसकी पकड़ोगे तो
हर ह्रदय में समता का कमल खिलेगा
                                  प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #SunSet हर ह्रदय में समता का कमल खिलेगा