White बहुत कुछ कहना था वादों में लिखना था तुम्हारी नाराजगी थी हमारी खामोशी थी अपने अनुबंध के साए में जमाना था पर तुम नहीं थे तुम्हारी आप थी तुम्हारी मिठास थी तुम्हारे किए वादे का जीता जागता इतिहास था पर तुम नहीं थे मैंने तुम्हें सपनों में सोचा था मैंने तुम्हें दहलीज पर पाया था पर तुम्हारी आंखें कुछ कहती थी पर जाने किससे से डरती थी पर तुम नहीं थे तुम्हें देख मेरे दिल को एहसास था एक प्यारी सी मुस्काथी तुम मेरी आरजू थी तुम मेरी चाहत थे पर तुम नहीं थे ,तुम्हें देख आहे भर्ती थी, जाने किस से डरती था,तुम्हें कुछ कहना था, पर क्यों तुम्हें खोने का आभास था ©Nutan Anisha #love_shayari