Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब ये लंबा इंतजार खत्म होने को हैं भगत तेरे तेरे च

अब ये लंबा इंतजार खत्म होने को हैं
भगत तेरे तेरे चरणों की तरफ रवाना होने को हैं
दरबार तेरा इत्र से महकना सुरु होंने को हैं
तरस रही आंखों को दीदार तेरा होने को हैं
जयकारो से तेरे गूँज होने को हैं
बस अब तो फागुन सुरु होंने को हैं
तेरे प्रेमियो का ये लंबा इंतजार
खत्म होने को हैं
जय श्री श्याम🙏❤️

©Neeraj Skr
  #श्यामप्रेमी